Bhajan Name- Shyam Tere Darshan Ka Sara Jag Ye Diwana Hai bhajan Lyrics ( श्याम तेरे दर्शन का सारा जग ये दीवाना है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Tara Devi
Music Label-
श्याम तेरे दर्शन का,
सारा जग ये दीवाना है,
थोड़ा सुख मांगे जो,
उसे मिलता खजाना है,
श्याम तेरे दर्शंन का,
सारा जग ये दीवाना है।।
तर्ज – बाबुल का ये घर।
छू के तेरी चौखट पे,
राजा रंक सब आते,
कर फरियाद सभी,
अपने दामन को फैलाके,
दानी कोई दुनिया में,
दानी कोई दुनिया में,
ना तेरे समाना है,
श्याम तेरे दर्शंन का,
सारा जग ये दीवाना है।।
बाबा तेरी भक्ति बिन,
रूह सुखी सी डाली है,
दाता भर दी ख़ुशी की फूल,
अब तू ही हो माली है,
हाथों में निशान लेके,
आया दर पे जमाना है,
श्याम तेरे दर्शंन का,
सारा जग ये दीवाना है।।
श्याम तेरे दर्शन का,
सारा जग ये दीवाना है,
थोड़ा सुख मांगे जो,
उसे मिलता खजाना है,
श्याम तेरे दर्शंन का,
सारा जग ये दीवाना है।।